उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलराजनीतिशहर और राज्य RLD ने हेमा पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग से विज्ञापन न दिखाने की मांग.. 23rd March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मथुरा, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मथुरा से एक बार फिर सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है। हेमा इस बार भी चुनाव मैदान में दमखम के साथ उतरने जा रही हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने उनकी राह में कांटे बिछाने शुरू कर दिए हैं। आरएलडी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि हेमा मालिनी विभिन्न टीवी चैनलों पर विज्ञापन कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू को दी गई शिकायत में आरएलडी ने कहा है कि हेमा मालिनी ने जिन विज्ञापन फिल्मों में काम किया है, उन्हें चुनावों के दौरान टीवी पर न दिखाया जाए। इससे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होता है। राष्ट्रीय लोकदल ने यह कदम मथुरा के आरएलडी प्रत्याशी की शिकायत के बाद उठाया है। सीएम योगी करेंगे हेमा को दोबारा जिताने की अपील :बता दें कि मथुरा में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है। यहां उम्मीदवारों के नामांकन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हेमा मालिनी को दोबारा जिताने के लिए मथुरा में सभा करने आ रहे हैं। वह हेमा मालिनी के नामांकन के समय भी मौजूद रहेंगे। Post Views: 197