ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई शहर Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर घर में घुसकर, शख्स ने चाकू से किया जानलेवा हमला; अस्पताल में भर्ती 16th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। घर में घुसकर चाकू से हमले के बाद मुंबई पुलिस पर भी सवालिया निशाना उठने लगे हैं? इस बीच शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरा है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जान-बूझकर कोशिश की जा रही है। सांसद ने आगे लिखा- उन्होंने आगे बाबा सिद्दीकी जी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है। सलमान खान को बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब सैफ अली खान के साथ हुआ वो भी सब बांद्रा में। बांद्रा एक ऐसा इलाका जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए। अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? मैं सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। सैफ के घर काम करने वाले 3 लोग पुलिस हिरासत में बता दें कि सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया। चोर उनके घर में घुसकर उनके साथ हाथापाई की। इस हमले में घायल हुए सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल चल रहा है। वहीं, अब पुलिस उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले गई। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले ड्राइवर और अन्य को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। पहले नौकरानी पर किया हमला दरअसल, हमला सबसे पहले नौकरानी पर किया गया था। नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रुम से बाहर आए जिसके बाद हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, हमलावर पाइपलाइन के जरिए सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसे थे। पाइपलाइन सीधे सैफ अली ख़ान के बेडरूम के पास तक जाता है। सूत्रों ने दावा किया है कि सैफ अली खान पर धारदार हथियार से छह बार हमला किया गया। इस हमले में उनकी गर्दन, बाईं कलाई, छाती पर चोट आई हैं।यही नहीं चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगा है। सूत्रों ने भी बताया कि रीड की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ी है। पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज अभिनेता सैफ अली खान के घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया। मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई घटना! बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई। बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बीजेपी नेता राम कदम का बड़ा बयान अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हो, पुलिस इसको सुनिश्चत करें। मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार की सुबह यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Post Views: 11