उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य UP: कामगारों को महाराष्ट्र सरकार से सिर्फ छलावा मिला: CM योगी 26th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि अपने खून पसीने से महाराष्ट्र को सींचने वाले कामगारों को महाराष्ट्र सरकार से सिर्फ छलावा ही मिला है और लॉकडाउन में उनके साथ धोखा हुआ है।मुख्यमंत्री कार्यांलय के अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- अपने खून पसीने से महाराष्ट्र को सींचने वाले कामगारों को शिवसेना-कांग्रेस की सरकार से सिर्फ छलावा ही मिला। लॉकडाउन में उनसे धोखा किया गया। उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और घर जाने को मजबूर किया गया। ट्वीट में कहा गया, इस अमानवीय व्यवहार के लिए मानवता श्री उद्धव ठाकरे जी को कभी माफ नहीं करेगी।योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अपने घर पहुंच रहे सभी बहनों-भाइयों का प्रदेश में पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अपनी कर्मभूमि को छोड़ने के लिए मजबूर करने के बाद उनकी चिंता का नाटक मत कीजिए। सभी श्रमिक कामगार बंधु आश्वस्त हैं और अब उनकी जन्मभूमि उनका हमेशा ख्याल रखेगी। शिवसेना और कांग्रेस आश्वस्त रहें। घर वापस आने वाले कामगार/श्रमिक बहनों-भाइयों की 'स्किल मैंपिंग' कर पहली सूची तैयार है।सभी जनों को अब प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने लिए 'कामगार/श्रमिक(सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग' के गठन की तैयारी शुरू कर दी गयी है।अब इनका हुनर,दक्षता व मेहनत जन्मभूमि को अभिसिंचित करेगी।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 26, 2020 प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं: मुख्यमंत्रीबता दें कि योगी सरकार प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। अब सीएम योगी ने तय किया है कि प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को बुनियादी सुविधाएं देने के साथ सस्ती दर पर दुकानें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें सरकार जीएसटी और नक्शे की छूट भी देगी। प्रवासी श्रमिकों व कामगारों की मदद के लिए योगी सरकार ने मंगलवार को कई और महत्पवूर्ण कदम उठाए हैं। टीम-11 के अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामगार/श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन और इसके दायित्वों को लेकर कई निर्णय लिए हैं। इसके साथ ही योगी सरकार श्रमिकों व कामगारों के लिए सस्ती दर पर दुकानें और घर भी देने जा रही है। इसमें सरकार जीएसटी और नक्शे में छूट भी देगी। खुद का रोजगार शुरू करने वालों को बैंक से मदद दिलाने में भी सरकार प्रमुख भूमिका निभाएगी।उच्च अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि अब तक 16 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। कामगारों व श्रमिकों को रोजगार व नौकरी के लिए सस्ते दर पर दुकानें व आशियाना दिया जाएगा। यही नहीं सरकार भवन तक बिजली, पानी, सीवर समेत सारी सहूलियतें भी देगी। इन कामगारों को नक्शे में एफएआर में भी छूट मिलेगी स्किलिंग के जरिए जिला स्तर पर ही सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार व नौकरी दिलाने की योगी सरकार की प्राथमिकता होगी। राज्य सरकार की प्रदेश स्तरीय कमेटी जिले के बाहर रोजगार व नौकरी दिलाने में मदद दिलाएगी। जिले से बाहर रोजगार व नौकरी करने वालों के लिए आवासीय सुविधा में भी सरकार मदद देगी। डोरमेट्री और दुकानों के लिए सरकारी भवन व सरकारी भूमि चिह्नित की जाएंगी। Post Views: 202