उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: फ्री में लगाया जा रहा है स्मार्ट मीटर और केबल, कोई मांगे पैसे तो तुरंत डायल कर दें ये नंबर? 19th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने और बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है। उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है। लेकिन पता चल रहा है कि कुछ दलाल बिचौलिए के रूप में स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए लोगों से रुपए ऐंठ रहे हैं। इसमें स्मार्ट मीटर के अलावा बिजली केबल के नाम पर भी रुपए लिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि बिचौलियों से सावधान रहें। मीटर और केबल दोनों मुफ्त है बिजली विभाग ने लोगों को सचेत किया है कि स्मार्ट मीटर और बिजली केबल मुफ्त है। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। अगर बिचौलिया आपसे बिजली केबल और स्मार्ट मीटर के लिए पैसे ले रहा है तो इसकी तुरंत शिकायत करें। आप 1912 पर डायल करके शिकायत कर सकते हैं। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर के साथ पोल से लेकर उपभोक्ता के घर तक 40 प्रतिशत तक आर्मड केबल भी पूरी तरह नि:शुल्क लगाई जा रही है। विभाग ने कहा कि कुछ लोग मीटर या केबल के नाम पर पैसा मांगने का झूठा दावा कर रहे हैं, जबकि यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है। यदि कोई व्यक्ति, चाहे वह विभागीय कर्मचारी ही क्यों न हो, मीटर बदलने, केबल लगाने या कनेक्शन के नाम पर पैसे मांगता है, तो उपभोक्ता तुरंत 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बिजली विभाग ने भरोसा दिलाया है कि ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। क्या है स्मार्ट मीटर के फायदे? उपभोक्ताओं को वास्तविक बिजली खपत पता चलती है। ज़्यादा बिजली खर्च होने पर बचत की जा सकती है। सोलर रूफ़ टैप लगवाने पर भी यही मीटर काम आता है। इसे प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड में बदला जा सकता है। बिजली के बिल को लेकर होने वाली परेशानियां कम होती हैं। कुल मिलाकर कहें तो स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई फायदे होंगे। इससे वास्तविक बिजली खपत की जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी खपत को नियंत्रित कर सकते हैं। बिजली बिल की स्वचालित गणना के कारण गलतियों की संभावना कम हो जाएगी। इसके अलावा, स्मार्ट मीटर लगा दिए जाने के बाद यह बिजली चोरी को रोकने में मददगार है। उपभोक्ता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हर समय अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं और बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से प्राप्त कर सकते हैं। ये मीटर बिजली की खपत की रीडिंग ऑटोमैटिक तरीके से भेजते हैं। इससे बिजली के बिल को लेकर होने वाली परेशानियां भी कम हो जाएंगी। Post Views: 9