उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: मुरादाबाद में स्वास्थ्य व पुलिस टीम पर हमला करने वाले 17 को जेल, रात में 3 बजे लगी कोर्ट 17th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुरादाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण में बुरी तरह से घिरे यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को पुलिस तथा स्वास्थ्यकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 17 लोगों को जेल भेजा गया है। पीतलनगरी में इस मामले में रिमांड मजिस्ट्रेट ने रात तीन बजे कोर्ट लगाई। इन सभी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इस प्रकरण में सुरक्षा के मद्देनजर रिमांड मजिस्ट्रेट के आवास पर कोर्ट लगाई गई थी।पीतलनगरी मुरादाबाद के नवाबपुरा में हाजी नेब की मस्जिद के चौराहे के पास कोरोना के योद्धाओं की टीम पर हमला और पथराव करने वालों की तलाश में रात भर पुलिस दबिश देती रही। गुरुवार सुबह पांच बजे मां-बेटी समेत 17 उपद्रवियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से सभी को जेल भिजवा दिया गया। मामले में पुलिस ने 12 और लोगों को हिरासत में लिया है। उनकी निशानदेही पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर पुलिस ने 40 उपद्रवियों की पहचान की है। हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई होगी। बता दें कि मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा में हाजी नेब वाली मस्जिद निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की दो दिन पहले मौत हुई थी। इससे पहले उस व्यक्ति के बड़े भाई की पांच अप्रैल को मौत हो गई थी। उसकी कोरोना जांच नहीं हुई थी लेकिन, दोनों ही चेन्नई से लौटकर आए थे। बुधवार को डॉ. सुधीश चंद्र अग्रवाल की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के परिवार वालों को क्वारंटाइन कराने गई थी। तब टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। पथराव करके भीड़ ने टीम के तीन वाहनों को तोड़ दिया था। Post Views: 178