उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: 97 ATM, 853 SIM के साथ तीन साइबर ठग गिरफ्तार, सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम ने धरदबोचा 23rd February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this चंदौली: आनलाइन बैंक खातों को खाली करने वाले तीन अंतर्राज्यीय शातिर साइबर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों को दुलहीपुर के एफसीआई गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 97 एटीएम, 853 सिम कार्ड, 22 मोबाइल फोन व तीन असलहा बरामद हुआ। पकड़े गए दो बदमाश अंबेडकर नगर और एक भदोही जिले के निवासी है। एसपी हेमंत कुटियाल ने ठगों को मीडिया के समक्ष पेश किया और उनके कारनामों की जानकारी दी। वहीं इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की।बताया तीनों साइबर बदमाश भोले-भाले ग्राामीणों के साथ पढ़े लिखे लोगों को भी मोबाइल पर इधर-उधर की बातें कर अपना शिकार बना रहे थेे। मोबाइल पर ओटीपी नंबर लेकर खाते से रुपये निकालने की शिकायतें ज्यादा आ रही थी। ऐसे लोगों की धर-पकड़ को टीम गठित की गई थी। सर्विलांस व साइबर सेल से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच व मुगलसराय कोतवाली टीम ने दुलहीपुर स्थित एफसीआई गोदाम के पास घेरेबंदी कर कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। Post Views: 243