उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ श्री अन्नपूर्णा ऑयल मिल में छापेमारी, नकली ब्रांड के आरोप में खाद्य विभाग ने लिए सैंपल 3rd May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी वाराणसी के हरतीरथ स्थित प्रसिद्ध ‘श्री अन्नपूर्णा ऑयल मिल’ (पूर्व में दरोगा तेल मिल) में शुकवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अपर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई। अन्नपूर्णा ऑयल मिल पर नकली ब्रांड के नाम पर तेल तैयार कर बाजार में बेचने का आरोप है। अपर नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर मीडिया से बातचीत में बताया कि तेल मार्केट से जुड़ा यह मामला लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन था। उसी के तहत जांच के लिए आज यहां निरीक्षण और सर्चिंग की गई है। मौके से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तेल के सैंपल लिए गए हैं। जांच के नतीजों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय होगी। छापेमारी के दौरान अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और कागजी साक्ष्यों के साथ कार्यवाही करते देखे गए। मिल में मौजूद दस्तावेजों, पैकेजिंग सामग्री और तैयार तेल के डिब्बों की बारीकी से जांच की गई। वहीं, मिल संचालक राहुल मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2023 में हमारे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके संबंध में हमने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। हमने मांग की थी कि मामले की निष्पक्ष विवेचना होनी चाहिए। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित टीम साक्ष्य जुटाने के लिए यहां आई हुई थी और हमने पूरी पारदर्शिता के साथ जांच टीम को सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध कराई है। राहुल मिश्र ने आगे यह भी कहा कि वह उच्च न्यायालय के आदेशों और कानून का सम्मान करते हैं और हर तरह की जांच में सहयोग देने को तैयार हैं। बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों को प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि तेल में मानकों का उल्लंघन हुआ है या नहीं। अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आती है, तो मिल मालिक के खिलाफ खाद्य अपमिश्रण और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा सकती है। Post Views: 12