उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Jaunpur: पत्नी से तंग आकर पति ने उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर पहुंचा थाने

नेटवर्क महानगर / जौनपुर
शहर के मियांपुरा कालोनी से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां पति ने पत्नी की हत्या की और थाने पहुंचकर जुर्म को स्वीकार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर कालोनी में बृहस्पतिवार की भोर में पत्नी से तंग आकर पति ने उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्वयं गुनाह स्वीकार करने के लिए थाने पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। आरोपी पति अपनी पत्नी से तंग आ गया था लिहाजा उसने ये कदम उठाया।
बरसठी के काको निवासी अलका सिंह (35) की शादी करीब 10 साल पहले प्रतापगढ़ जनपद निवासी आलोक सिंह के साथ हुई थी। वह अपने पति के साथ लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर में राज कुमार बिंद के यहां किराए के मकान पर रहती थी। पति आलोक जम्मू की एक कंपनी में काम करता था। होली के छुट्टियों पर वह घर आया हुआ था।
कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अलका सिंह अपने मायके सिकरारा के शेरवां में शादी से लौटी थी। बृहस्पतिवार की भोर में पत्नी से तंग आए आलोक सिंह ने जमीन पर सो रही पत्नी अलका सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। दोपहर में घर पर ताला बंद कर वह अपने सात वर्षीय बेटे के साथ थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया।
घटना के बाद मां पुष्पा सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर हत्यारोपी का चालान कर दिया गया।