उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: गैर इरादतन हत्या का आरोपित चढ़ा सारनाथ पुलिस के हत्थे; काफी दिनों से तलाश रही थी पुलिस

वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने एक गैर इरादतन हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ फरवरी में ही मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस आरोपितों को तलाश रही थी। पुलिस ने उसे कोटवा चौराहे के पास से पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
28 फरवरी को वादिनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आरोपित सलारपुर रसूलगढ़ निवासी सनी ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनके पति व अन्य को धक्का मार दिया। इससे पति घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 279, 337, 304 भादवि के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपित को कोटवा चौराहे से दबोच लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार सिंह और कांस्टेबल पप्पू कुमार शाह शामिल रहे।