उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: महिला को बातों में उलझा लाखों के गहने, 80 हजार नकदी, मोबाइल और कीमती सामान लेकर ठग हुए फरार

नेटवर्क महानगर/वाराणसी
वाराणसी के चेतगंज थाना अंतर्गत एक महिला को पूजापाठ की बातों में उलझाकर ठगों ने सोने की अंगूठी, सोने के चार कड़े, 80 हजार रुपये नकदी, कीमती साड़ियां, मोबाइल फोन और दवाइयां लेकर फरार हो गए। जब पीड़िता को ठगी का आभास हुआ तो उसके होश उड़ गए। महिला ने चेतगंज थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरमंडी धन्नोपुर निवासी रेखा साहू ने पुलिस को बताया कि वो 4 फरवरी को वाराणसी आई थीं। उन्हें कबीरचौरा में अपनी बेटी शालिनी गुप्ता की ससुराल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना था। रेखा कबीरचौरा जाने के लिए अंधरापुल पर ऑटो ढूंढ़ रही थी। इसी दौरान दो युवक उनसे मिले और पूजा-पाठ की बात करते हुए दोनों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया और उनके हाथ से सोने की दो अंगूठी और सोने का एक कड़ा उतरवाकर उनके बैग में रखवा दिया। उनके बैग में पहले से ही सोने की तीन अंगूठी, सोने का तीन कड़ा, 80 हजार रुपये नकद, कीमती साड़ियां, दवाएं, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य सामान भी रखा था। इसके बाद उन्हें इधर-उधर की बातों में उलझाकर दोनों उनका बैग लेकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ठगों का पता लगाने में जुटी है।