उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: मोबाइल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 19th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this अंकेश जायसवाल / वाराणसी जिले के आदमपुर थाना अंतर्गत कज्जाकपुरा क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर शहर में टोटो चलाने वाले व्यक्ति मुसर्रफ शेख के कमरे का ताला तोड़कर, झारखंड के पाकुड़ जिले के भवानीपुर ग्राम निवासी आसिफ शेख गुरुवार की देर रात मोबाइल चोरी कर भाग निकला था। शुक्रवार की रात को मुसर्रफ को किसी ने सूचना दिया कि पंचायती कुआं के पास चोर खड़ा है। सूचना मिलते शेख अपना मोबाइल मांगने के लिए पंचायती कुआं के पास पहुंचा। जब वह अपना मोबाइल मांगने लगा तो चोर नाराज होकर गाली-गलौज देने लगा और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताने के बाद नाम दर्ज लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 305(A),317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलाश में जुटी है। सुबह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया, सूचना को सत्य मानते हुए लाट भैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मयफोर्स चंदन शहीद मजार के बगीचे के पास पहुंचकर घेराबंदी कर चोर को दौड़ाकर धरदबोचा। थाने पर लाकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से दो मोबाइल मिला। पुलिस के सामने चोर ने स्विकार कर लिया कि उसने ही कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी किया था। जिसके बाद पुलिस ने विदित कार्यवाही करने के बाद उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित झारखंड के पाकुड़ जिले के भवानीपुर निवासी आसिफ शेख कोनिया क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस टीम में लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी, उपनिरीक्षक अखिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामनारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह और कांस्टेबल महेंद्र कुमार शामिल रहे। Post Views: 12