उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट अब शाम को भी वितरित करेगा सात्त्विक भोजन!

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने किया सेवा विस्तार का शुभारंभ…

नेटवर्क महानगर / वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित जम्मू कोठी परिसर स्थित सात्त्विक सनातन रसोई अब और अधिक सेवाभावी रूप ले चुकी है। कोविलूर मठ के सहयोग से संचालित इस रसोई की सेवा का आज औपचारिक रूप से विस्तार किया गया। अब से वाराणसी जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में तीमारदारों के लिए शाम के समय भी भोजन वितरित किया जाएगा। इस सेवा विस्तार का शुभारंभ मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने किया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर से सायंकालीन भोजन वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो अस्पतालों में अपने रोगियों की देखभाल में दिन-रात जुटे रहते हैं और अक्सर समय पर पौष्टिक भोजन से वंचित रह जाते हैं।

बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का उद्देश्य केवल धार्मिक सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि वह समाज के वंचित वर्गों तक सेवा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कोविलूर मठ के सहयोग से क्रियान्वित यह योजना सामाजिक कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। ट्रस्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की जनहितकारी योजनाएं श्री विश्वेश्वर महादेव की कृपा से निरंतर संचालित होती रहेंगी।