उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: 15 नवंबर को 15 लाख दीयों से रोशन होगी भोले बाबा की नगरी ‘काशी’

अंकेश जायसवाल / वाराणसी
15 नवंबर को काशी में देव दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। वाराणसी में इस बार 15 लाख से अधिक दिए जगमगाने की तैयारी चल रही है। देव दीपावली के दिन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में रहेंगे और पहला दिया जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जिसे लेकर वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और सीडीओ हिमांशु नागपाल ने देव दीपावली पर्व के मद्देनजर घाटों पर साफ-सफाई और व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों पर सिल्ट और पानी की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिए। नमो घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर सीढ़ियों से पानी निकालने, सफाई और धुलाई के कार्य का अवलोकन किया। नगर आयुक्त ने घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और ट्रैस स्कीमर की सहायता से पानी में बहने वाले माला-फूल और अन्य गंदगी की सफाई पर विशेष जोर दिया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान मौजूद पर्यटन अधिकारी नितिन को घाटों पर जरूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर आयुक्त वर्मा ने देव दीपावली के अवसर पर घाटों की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिकारियों से समर्पित प्रयास करने का आह्वान किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

धरती पर दिवाली मनाने आते हैं देवी-देवता!
भगवान शिव की नगरी काशी में देव दीपावली पर दीपदान करने का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन गंगा नदी में दीपदान करने की परंपरा है। माना जाता है कि इस दिन देवी-देवता गंगा में स्नान करने और दिवाली मनाने के लिए धरती पर आते हैं। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन कार्तिक पूर्णिमा पर यानी कि देव दिवाली की रात शिव के सामने दीप प्रज्वलित करने से उन्नति के रास्ते खुल जाते हैं।