उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

काशी में रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस आयुक्त ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

राजेश जायसवाल / वाराणसी
रामनवमी पर्व को लेकर यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पुलिस-प्रशासन का साफ निर्देश है कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में रामनवमी पर्व को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल शनिवार की शाम दलबल के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ चर्चा की। पुलिस आयुक्त अग्रवाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस ने सभी से पावन पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ड्रोन के जरिये निगरानी कर रही है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। रामनवमी पर लोग मंदिरों में दर्शन-पूजन करने जाते हैं। ऐसे में पुलिस अलर्ट है। अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ड्रोन के जरिये निगरानी कर रही है। खासतौर से संवेदनशील और मिश्रित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। अवांछनीय तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिरों में भी विशेष निगरानी होगी। महिला पुलिस के साथ ही जवानों को लगाया जाएगा। इसके अलावा चिह्नित स्थानों पर पीएसी तैनात रहेगी। क्यूआरटी टीमें भी सक्रिय रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। यह प्रयास किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। सभी लोग सकुशल मंदिरों में दर्शन-पूजन कर सकें। बता दें कि रामनवमी उत्सव को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है।