उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम 26th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी वाराणसी के बड़ागांव में बौलिया गांव निवासी हृदय यादव (55) की बीती रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वे किसी कार्यवश घर से बाहर गए थे, तभी रास्ते में उन्हें एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। मिली जानकारी के मुताबिक, हृदय यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी और 5 बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं थी, ऐसे में परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की अचानक हुई मौत से भविष्य की चिंता और गहरा गई है। फ़िलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। Post Views: 14