दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य WHO ने फिर बढ़ाई दुनिया की चिंता, कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर दी नई चेतावनी! 2nd September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दुनियाभर में कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन पर तेजी से होते काम को देखते हुए इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ये जल्द ही आम लोगों को मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनियाभर में इस समय 33 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है जबकि 143 वैक्सीन प्री क्लीनिकल स्टेज में हैं।WHO के अनुसार अभी तक कोई भी वैक्सीन ऐसी नहीं है जिसने ट्रायल्स का तीसरा और सबसे अहम फेज पूरा कर लिया हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैन्स क्लूग ने कहा कि ज़रूरी नहीं कि हम वैक्सीन से ही कोरोना को हरा पाएंगे। ऐसा हम तभी भी कर पाएंगे जब हम महामारी के साथ रहना सीख लेंगे और ऐसा हम कर ही कर सकते हैं। Post Views: 163