ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर अंधेरी पुलिस थाने के सीनियर पीआई सस्पेंड… 18th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this एडिशनल सीपी डॉ. मनोज कुमार शर्मा (फाइल फोटो) मुंबई, वेस्टर्न रिजन के एडिशनल सीपी डॉ. मनोज कुमार शर्मा को कुछ दिन पहले बीयरबार से संबंधित एक स्टिंग वीडियो मिला था, जिसमें अंधेरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लाला साहब शेट्टये के आपत्तिजनक बयान रिकॉर्ड थे। इस स्टिंग वीडियो पर कार्रवाई करते हुए एडिशनल सीपी शर्मा ने सीनियर पीआई शेट्टये और उनके ऑर्डरली पिरजादे को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लाला साहब शेट्टये (फाइल फोटो) Post Views: 253