‘आशीर्वाद गौरव सम्मान’ से नवाज़े गए डॉ. दयानंद तिवारी
मुंबई: आईआईएम मुंबई सभागृह में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘आशीर्वाद’ और आईआईएम मुंबई के संयुक्त तत्त्ववधान में आयोजित 32वें ‘आशीर्वाद राजभाषा पुरस्कार’ समारोह में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, साहित्यकार, प्रोफेसर डॉ. दयानंद तिवारी को ‘आशीर्वाद गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार टेलीविजन पर प्रसारित ‘महाभारत’ में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका निभानेवाले सुप्रसिद्ध अभिनेता सुरेंद्र पाल के हाथो दिया गया।
इस कार्यक्रम में पत्रकारिता, लेखन और फ़िल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। खचाखच भरे संस्थान के शानदार सभागार में देशभर से आए शीर्ष सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियों और बैंकों आदि के महाप्रबन्धकों व शीर्ष अधिकारियों को भी हिंदी में उल्लेखनीय कामकाज के लिए पुरस्कृत किया गया।