ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा करोड़ों का सोना; सात गिरफ्तार 17th July 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम अधिकारियों एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेकिंग के दौरान १३.२४ किलो सोना जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए सोने की कीमत करीब ९ करोड़ रुपये है। कस्टम ने ९ करोड़ रुपये के सोने के साथ-साथ १.३८ करोड़ रुपये के बिजली उपकरण भी जब्त किए हैं। इसके अलावा ४५ लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है। इस मामले में ७ यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि कुल २४ मामलों में यह कार्रवाई की गयी है। जब्त किया गया सोना, बिजली के उपकरण और विदेशी मुद्रा कहां से लाई गई थी, इसका उपयोग किस लिए किया जाना था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। Post Views: 94