महाराष्ट्रशहर और राज्य अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती, फिलहाल तबीयत ठीक, आराम करने की सलाह 3rd September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को मंगलवार को पुणे में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके एक सहयोगी ने बताया कि हजारे ने सर्दी, खांसी और कमजोरी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अन्ना हजारे की तबीयत ठीक है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।तबियत खराब होने पर 82 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता को उनके गांव रालेगांव सिद्धी से पुणे के शिरूर तालुका के वेदांता अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और बाद में उन्हें भर्ती किया गया। उनके एक सहयोगी ने बताया कि सर्दी के चलते उनके सीने में कुछ इंफेक्शन (संक्रमण) हो गया था, डॉक्टरों ने अब उनकी हालत ठीक बताई है। उनके सहयोगी ने बताया कि हजारे को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि इस साल जुलाई में सूचना के अधिकार अधिनियम में संशोधन को अनुमति देने के एक दिन बाद हजारे ने कहा था कि केंद्र सरकार इस कदम से भारत के नागरिकों को धोखा दे रही है। Post Views: 179