दिल्लीसामाजिक खबरें अपना Aadhaar नंबर कर सकते हैं लॉक, जाने- कैसे बनाएं इसे सुरक्षित 14th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: आपका आधार कार्ड आज के वक्त में बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण कागजात है। इसके बिना सरकारी तो ठीक प्राइवेट सेक्टर में भी कईं काम नहीं हो पाते। ऐसे में अपने आधार नंबर को सुरक्षित रखना आपकी पहली जिम्मेदारी है। इसे सुरक्षत करके आप अपने साथ होने वाली किसी भी तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।आधार कार्ड में बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा मौजूद होता है। इनमें फिंगरप्रिंट, रेटीना और फोटो आइडेंटिटी जैसी अहम जानकारियां शामिल होती हैं। यह डाटा काफी संवेदनशील होता है। इस डाटा को लीक होने से बचाने के लिए हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आप अपना यह डाटा लॉक कर सकते हैं। कैसे करें अपना बायोमेट्रिक डाटा लॉक? इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI के होमपेज पर जाना होगा। यहां आपको आधार कार्ड सर्विसेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉक/अनलॉक पर क्लिक करें। अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें। इसके साथ दिया गया कैप्चा भी भर दें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दी गए बॉक्स में एंटर कर दें। अब जो पेज ओपन होगा उसमें एनेबल बायोमेट्रिक लॉकिंग पर क्लिक कर दें। इससे आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।यहां क्लिक करते ही Congratulation! Your Biometrics is Locked लिखा आ जाएगा।इसके नीचे एक मैसेज भी मिलेगा कि अब आप फिंगरप्रिंट और आइरिश के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएंगे। ऑथेंटिकेशन के लिए बायोमेट्रिक लॉक को अस्थायी तौर पर अनलॉक करना होगा।आप चाहें, तो बायोमेट्रिक लॉक को डिसेबल भी कर सकते हैं। इसके लिए फिर से आपको लॉगिन करना होगा।अगर आप चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड हमेशा के लिए अनलॉक हो जाए, तो फिर आपको डिसेबल के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। डिसेबल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड हमेशा के लिए अनलॉक हो जाएगा इन बातों पर दें खास ध्यान: एक बार आपका आधार लॉक होने के बाद अगर आप उसे अनलॉक करना चाहते हैं तो आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको एक फॉर्म भरना होगा। इससे आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। इसके बाद ही डाटा अनलॉक होगा। इसके लिए आपको उसी ऑप्शन में जाकर एनेबल बायोमेट्रिक लॉकिंग पर क्लिक करना होगा। इससे यह विकल्प डिसेबल हो जाएगा। इससे आपका बायोमेट्रिक डाटा फिर से अनलॉक हो जाएगा। हालांकि, यह केवल 10 मिनट के लिए ही अनलॉक होगा। इसके बाद यह अपने आप ही दोबारा लॉक हो जाएगा। Post Views: 183