दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य ..अब वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई 22nd February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this दूरसंचार विभाग से कर सकेंगे शिकायत.. नयी दिल्ली, वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज मिलने पर यूजर अब दूरसंचार विभाग (डॉट) से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज का स्क्रीन शॉट और उसे भेजने वाले का मोबाइल नंबर [email protected] पर मेल करना होगा। कुछ पत्रकारों ने की थी धमकी मिलने की शिकायत :दूरसंचार विभाग के कंट्रोलर (कम्युनिकेशंस) आशीष जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि अगर किसी को अभद्र, आपत्तिजनक, जान से मारने की धमकी या फिर कोई अश्लील मैसेज मिलता है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जोशी के मुताबिक शिकायत मिलते ही तुरंत संबंधित टेलीकॉम ऑपरेटर और पुलिस को सूचना दी जाएगी ताकि आरोपी पर कार्रवाई हो सके। पिछले दिनों कुछ पत्रकारों समेत अन्य लोगों ने अभद्र और धमकी भरे मैसेज मिलने की शिकायतें की थीं। इनके आधार पर दूरसंभार विभाग ने ई-मेल के जरिए शिकायत की व्यवस्था शुरू की है। दूरसंचार विभाग ने 19 फरवरी के एक आदेश में कहा था कि सभी नेटवर्क की लाइसेंस शर्तों में भी भद्दे, धमकी भरे संदेशों और अनाधिकृत कंटेंट को पर रोक होती है। लाइसेंस की शर्तों में भी ऐसे मैसेजों पर रोकविभाग ने सभी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनियाों को ऐसे ग्राहकों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं जो आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं। ऐसा कर वो उस शपथ पत्र का उल्लंघन करते हैं तो सेवा लेते वक्त आवेदन फॉर्म में दिया जाता है। Post Views: 172