Uncategorisedचुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति अयोध्या में राम मंदिर पर बोले नीतीश, कोर्ट के फैसले से होना चाहिए समाधान 23rd December 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this नई दिल्ली में रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लगातार चर्चा में है। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद नीतीश कुमार ने राम मंदिर पर यह बयान दिया। नीतीश ने कहा, हमारी राय है कि राम मंदिर मामले को कोर्ट के फैसले के जरिए हल किया जाना चाहिए। इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा, हम बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर रविवार को हुई बैठक के बाद बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों के बंटवारे पर घोषणा की गई। इसके तहत बिहार में बीजेपी, जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर नीतीश ने दावा किया कि 2019 में हम पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेंगे। Post Views: 207