ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसांगली आर्थर रोड जेल की सलाखों में हुई थी मुलाक़ात, सांगली में खोल दी एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री! 7th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this 29 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त… मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वीटा शहर के पास कार्वे एमआईडीसी इलाके में स्थित इस फैक्ट्री पर छापा मारा और बड़े स्तर पर ड्रग्स बनाने के रैकेट का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सांगली पुलिस ने वीटा शहर के पास कार्वे एमआईडीसी इलाके में स्थित इस फैक्ट्री पर छापा मारा और बड़े स्तर पर ड्रग्स बनाने के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मुताबिक, फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी गई। पकड़े गए तीन आरोपियों से गहन पूछताछ किया गया, फिर तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इन छह आरोपियों की मुलाकात मुंबई के आर्थर रोड जेल में हुई थी। पुलिस ने आगे बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद इन छह आरोपियों ने एक साथ मिलकर एमडी ड्रग्स फैक्ट्री शुरू करने का सफल प्लान बनाया और उसे अंजाम भी दे रहे थे। पकड़े आरोपियों में मुंबई से दो लोगों के साथ-साथ वलवा तालुका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान जितेंद्र परमार, अब्दुल रज्जाक शेख और सरदार उत्तम पाटिल के रूप में हुई है। राहुदीप बोरिचा (सूरत-कोसंबा), सुलेमान शेख (मुंबई-बांद्रा), बलराज अमर कटारी (वीटा) से हुई, जो सांगली के वीटा के पास कर्वे में बंद एक फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बना रहे थे। इन आरोपियों के पास से बनाई गई २९ करोड़ रुपये कीमत की १४ किलो ५०० ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है कि यह ड्रग्स रैकेट कितना बड़ा है और यह ड्रग्स की सप्लाई किन-किन जगहों पर की जा रही थी? Post Views: 5