दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य ‘इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड’ लांच, 50 लीटर मुफ्त पेट्रोल-डीजल का ऑफर 26th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई के इस दौर में लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी करके पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस जाना प्रेफर कर रहे हैं। ऐसे में एक बैंक ने ऐसा कार्ड लांच किया है, जिसे लेने पर 50 लीटर तक मुफ्त में पेट्रोल-डीजल पा सकेंगे। दरअसल, बैंकों के बीच ज्यादा से ज्यादा कार्ड उपभोक्ता बनाने की होड़ मची है। ऐसे में वह आकर्षक ऑफर लाती रहती है। इसी कड़ी में HDFC बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ मिलकर करार किया है। इसके तहत नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड’ लांच किया गया है। इस कार्ड के उपभोक्ता 50 लीटर तक मुफ्त में पेट्रोल-डीजल ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं। फ्री पेट्रोल-डीजल पाने का ये है तरीकाअगर आप HDFC का इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लेते हैं और इससे पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं तो आपको फ्यूल प्वाइंट मिलेगा। ये इन प्वाइंट्स को खर्च करे आप साल में 50 लीटर तक मुफ्त में पेट्रोल-डीजल पा सकेंगे। इतना ही नहीं इस कार्ड से अगर आप दूसरे सामानों की भी शॉपिंग करेंगे तो आपको फ्यूल प्वाइंट मिलेंगे। उदाहरण के तौर पर अगर इस क्रेडिट कार्ड से होटल में बिल पे करते हैं या ऑनलाइन कोई शॉपिंग करते हैं तो इसमें आपको फ्यूल प्वाइंट मिलेंगे। इन फ्यूल प्वाइंट को खर्च कर आप 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल मुफ्त में पा सकेंगे। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है। अगर आप सालभर में इस कार्ड से 50000 रुपये की शॉपिंग कर लेते हैं तो आपकी 500 रुपए फीस माफ हो जाएगी। Post Views: 224