दिल्लीदेश दुनियाशहर और राज्य इजरायल दूतावास का ‘फ्रेंडशिप डे’ पर भारत के लिए संदेश, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… 4th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, इजरायल और भारत के मजबूत संबंधों पर पूरे विश्व की नजर है। भारत में इजरायल दूतावास की ओर से भारत और इजरायल की दोस्ती को मजबूत करने के मेसेज वाला विडियो पोस्ट किया गया है। इस विडियो में पीएम मोदी की इजरायल यात्रा और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा की तस्वीरों का स्टिल विडियो बनाया गया है। इजरायल दूतावास की तरफ से किए ट्वीट के अनुसार, हमारी मजबूत दोस्ती और लगातार बढ़ रही साझेदारी नई ऊंचाई तक पहुंचे। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…इस विडियो के साथ लोकप्रिय गीत ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे की धुन भी बैकग्राउंड में है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इजरायल में अपने चुनाव प्रचार के लिए बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं।बता दें कि भारत और इजरायल के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल में घनिष्ठता काफी बढ़ी है। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अपनी भारत यात्रा में दोनों देशों को एक-दूसरे का खास सहयोगी भी बताया था। नेतन्याहू ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई भी दी थी। Happy #FriendshipDay2019 India!May our ever strengthening friendship & #growingpartnership touch greater heights.??? ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे….. ??❤?? pic.twitter.com/BQDv8QnFVj— Israel in India (@IsraelinIndia) August 4, 2019 Post Views: 181