ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर रेलवे ने की कार्रवाई 12th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, समर सीजन में मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों में ई-टिकट की बिक्री करने वाले अनधिकृत दलालों पर की गई कार्रवाई में मध्य रेलवे और पश्चिम रेलव के मुंबई विभाग सुरक्षा दल ने पिछले पांच महीने में कुल २३७ दलालों की धरपकड़ की है। पिछले वर्ष की तुलना में अनधिकृत टिकट बिक्री करने वाले दलालों की संख्या बढ़ी है। छुट्टी के समय रेलवे के कन्फर्म टिकट न मिलने के कारण यात्री मजबूरी में इन दलालों से टिकट की कोशिश करते हैं। आईआरसीटी के संकेतस्थल से टिकट निकालते समय प्रतीक्षा सूची का भी सामना करना पड़ता है। पिछले पांच महीने में नियमित गाड़ियों के साथ रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी भी चलाई जाती है। उसका फायदा अनधिकृत दलाल न उठाया पाए इसके लिए मध्य रेलवे मुंबई विभाग ने (सीएसटी से कसारा, खोपोली, लोनावला तक) कार्रवाई की। जनवरी से मार्च २०१९ तक की गई कार्रवाई में ८६ प्रकरण में १०६ दलालों को गिरफ्तार किया। २०१८ में इसी पांच महीने में ६१ मामलों में ७५ दलालों को गिरफ्तार किया गया। पश्चिम रेलवे सुरक्षा दल के मुंबई विभाग ने भी (चर्चगेट से वापी सूरत तक) इस साल के पांच महीने में की गई कार्रवाई में १०८ मामलों में १३१ दलालों की धरपकड़ की। पिछले साल १३० दलालों की गिरफ्तारी की जानकारी रेलवे ने दी है। मध्य रेलवे सुरक्षा दल के सीएसएमटी कार्यालय ने अपने विभाग में छापा मारा। चार महीने में १६ दलालों को पकड़ा गया। कल्याण सुरक्षा दल ने १३, मानखुर्द रेलवे सुरक्षा दल ने १५, भायखला १२ और ठाणे रेलवे सुरक्षा दल ने १० लोगों को पकड़ा है। Post Views: 251