ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा 2 के सेट पर डूबने से जूनियर आर्टिस्ट की मौत!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
साउथ इंडियन एक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ यानी ‘कांतारा-2’ की शूटिंग को अचानक रोकना पड़ा है। वजह है एक दुखद हादसा, जिसमें 32 वर्षीय जूनियर आर्टिस्ट एम.एफ. कपिल की मौत हो गई।
केरल से ताल्लुक रखने वाले कपिल मंगलवार दोपहर कोल्लूर की सौपर्णिका नदी में दोपहर के भोजन के बाद नहाने गए थे। यहां उन्हें तेज बहाव बहा ले गया और बचाव अभियान के बावजूद शाम को उनका शव बरामद हुआ। स्थानीय पुलिस स्टेशन कोल्लूर में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कपिल को बचाया नहीं जा सका।

फिल्म के सेट पर पसरा मातम
‘कांतारा: चैप्टर 1’ टीम के लिए एक और बड़ा झटका है। फिल्म यूनिट, फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने एम.एफ. कपिल को सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि दी है। सभी इस हादसे से बहुत दुखी हैं और सेट पर मातम पसरा है। इससे पहले भी टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों पहले जूनियर आर्टिस्ट्स को लेकर जा रही बस पलट गई थी, हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। उससे पहले तेज आंधी और बारिश से महंगा सेट खराब हो गया था।