ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

एकनाथ शिंदे बोले- हमने 80 सीटों पर लड़कर 60 सीटें जीती, तो बताओ असली शिवसेना किसकी है?

नेटवर्क महानगर/मुंबई
हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के जयंती के अवसर पर गुरुवार (23 जनवरी) को एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने बीकेसी ग्राउंड में ‘शिवोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर शिवसेना ने अपने सासंदों और विधायको का सम्मान किया। इस दौरान डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार छोड़ दिए, आज उनकी हालत ‘ना घर का ना घाट’ का जैसी हो गई है।
एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, उद्धव ठाकरे ने अपनी भूमिका बदली है। अब वह अपने बल पर चुनाव लड़ने की बात बोल रहे हैं लेकिन क्या उनकी कलई में ताकत है? घर में बैठकर ऐसे कैसे चुनाव लड़ा जाता है?
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बन रहा है लेकिन क्या उद्धव ठाकरे को इस स्मारक में जाने का अधिकार है? अगर इस स्मारक में जाना है तो उद्धव ठाकरे को बालासाहेब के सामने नाक घिसनी होगी तभी उनको ये अधिकार प्राप्त होगा। शिंदे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) 98 सीटों पर लड़कर 20 सीटें जीतीं और हमने 80 सीटों पर लड़कर 60 सीटों पर जीत हासिल की तो बताओ असली शिवसेना किसकी है?

एकनाथ शिंदे का नया मिशन!
महाराष्ट्र में आने वाले समय में स्थानीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अब शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपने कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ग्रामसभा से लेकर नगर निगम चुनाव की जीत के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। जिस प्रकार से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है वैसे ही स्थानीय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं में उर्जा भर दी है।

‘अभी तो नापी है मुठ्ठीभर जमीन…अभी आसमान बाकी है’
एकनाथ शिंदे ने कहा, जहां गांव, वहां शिवसेना का अभियान चलाओ, जहां घर वहां शिवसैनिक इसके लिए काम करें। इस दौरान डिप्टी सीएम शिंदे ने शेरो शायरी करके कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया। उन्होंने एक ख़ास अंदाज में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अभी तो नापी है मुट्ठीभर जमीन, अभी आसमान बाकी है’।