ठाणेमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें एक महीने की मासूम को नोंच रहे थे मच्छर व चींटियां , पुलिस ने किया अस्पताल में भर्ती 9th October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई के नालासोपारा पूर्व के आचोले रोड स्थित आत्मबल्लभ सोसायटी की जर्जर पड़ी इमारतों के बीच सोमवार की सुबह एक महीने की लावारिस बच्ची पाई गई। इस बच्ची को इसके माता-पिता ने सोसायटी के बीचो-बीच गुजरने वाले रास्ते पर एक कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया था ! मच्छरों व चींटियों के काटने से मासूम बच्ची का बुरा हाल हो गया था। सुबह 6 बजे वहां से गुजर रहे लोगों की निगाह रोती बिलखती बच्ची पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना पास स्थित तुलिंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अजय शैलेश मेहता (35) ने सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे तुलिंज पुलिस को बताया कि साईनाथ नगर की रहने वाली डिम्पल नामक महिला ने उनके घर आ कर बताया कि वह स्टेशन जा रही थी, तब आत्मबल्लभ सोसायटी से गुजरने वाले रास्ते में कपड़े से लपेटी हुई एक बच्ची रोती हुई दिखी। जानकारी होने पर अजय मेहता तुरंत अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। Post Views: 234