दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें एर्नाकुलम में फंसी लड़कियों की मदद के लिए सोनू सूद ने करवाई विशेष विमान की व्यवस्था 30th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देशभर में कई प्रवासी कामगारों को उनके गृहनगर भेजने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए लॉकडाउन के बीच केरल में फंसी ओडिशा की 177 लड़कियों को वहां से एयरलिफ्ट करवाया है. राज्यसभा सांसद अमर पटनायक ने शुक्रवार को सोनू द्वारा उड़िया लड़कियों को एयरलिफ्ट करने की पहल के बारे में ट्वीट किया.पटनायक ने ट्वीट किया- “सोनू सूदजी, आपके द्वारा उड़िया लड़कियों को केरल से सुरक्षित वापस लौटने में मदद करना सराहनीय है. यह श्रेय आपके द्वारा किए गए प्रयासों को जाता है. यह देखना अविश्वसनीय है कि आप कैसे जरूरतमंदों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. आप और सक्षम बनें.”बताया जा रहा है कि एर्नाकुलम में फंसी लड़कियों की मदद के लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की गई.जानकारी के मुताबिक, ओडिशा की रहने वाली ये लड़कियां वहां एक स्थानीय कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई और कढ़ाई का काम करती थीं. विमान में10 प्रवासी मजदूर भी सवार हुए, जो एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहे थे. भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद लड़कियों ने खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज दिया. उनके हाथों में सोनू सूद की तस्वीरें थीं. View this post on Instagram घर चलें❣️@goel.neeti A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on May 26, 2020 at 9:07pm PDT Post Views: 221