दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

बिहार: काफिले की गाड़ी पर पथराव, घायल हुए कन्हैया

सुपौल: बिहार के सुपौल में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गाड़ी पर बुधवार को हमला हुआ। कन्हैया यहां एक जनसभा को संबोधित कर वापस लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिससे कन्हैया घायल हो गए हैं। हाल ही में कन्हैया पर छपरा में भी हमला हुआ था, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई थी।
बता दें कि सुपौल में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ छात्र नेता कन्हैया की सभा हुई। जन-गण-मन कार्यक्रम के तहत संघर्ष मोर्चा ने इस सभा का आयोजन किशनपुर थाना इलाके के नेमनमा गांव में किया। इस सभा में आरजेडी और बामसेफ के कई नेता शामिल हुए। कन्हैया ने सीएए और एनआरसी कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।
इससे पहले कन्हैया कुमार के काफिले पर शनिवार को बिहार के छपरा में हमला किया गया। इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। हालांकि, कन्हैया कुमार इस हमले में बाल-बाल बच गए और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है।