उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: 13 को काशी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, 14 को बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का आशीर्वाद लेकर करेंगे नामांकन दाखिल

राजेश जायसवाल/ वाराणसी
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी काशी में तेज होने वाली है। पीएम मोदी 13 मई को काशी में भव्य रोड शो करेंगे। इसके बाद अगले दिन 14 मई को बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘रोड शो’ को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। रोड शो और नामांकन को लेकर भाजपा के पदाधिकारी प्रतिदिन बैठक कर रणनीति बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस रोड शो के जरिए पूरे देश में जीत का सन्देश देंगे। जिसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग बैठक कर प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग पर बनाए गए 11 बीट प्रमुखों से रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को काशी में भव्य रोड शो होने जा रहा है। भाजपा की ओर से बनी रूपरेखा के अनुसार, इस ‘मेगा शो’ में लघु भारत नज़र आएगा। गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। यह अद्भुत दृश्य देश-दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगा।

बंसल ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होने वाला रोड शो ऐतिहासिक बने व एक नया ट्रेंड सेट करे। वाराणसी लोकसभा की सभी पांचों विधानसभाओं में बूथ स्तर पर बैठकें कर बूथ समिति के साथ सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी घर-घर जाकर काशीवासियों को रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दें।

मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक बनाए गए 11 बीट
पीएम मोदी के रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गये और इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयों को सौंपी गयी है। इन 11 बीट के अन्तर्गत 10-10 प्वाइंट यानी लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभुषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे।

फूल की वर्षा कर बजाए जाएंगे ढोल, नगाड़े
सुनील बंसल ने कहा कि इन सभी प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी। इसके साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोग नृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। मदनपुरा में उनकी ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, सुनील पटेल, सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, कौशलेंद्र सिंह पटेल, चेतनारायण सिंह, राजेश त्रिवेदी, लोकसभा सह संयोजक राहुल सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, वंश नारायण पटेल, संजय सिंह, नवीन कपूर, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम सहित सभी पांचों विधानसभा के संयोजक मौजूद रहे।

अजय राय 10 मई को करेंगे नामांकन दाखिल
बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर अभी तक मोदी की दावेदारी को टक्कर देने के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मत पत्र भी खरीद लिए हैं। हालांकि, अभी तक मुख्य विपक्षी दल इंडिया गठबंधन और बसपा की ओर से किसी ने टिकट नहीं ख़रीदा है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी के नामांकन से एक दिन पहले बसपा की ओर से अतहर जमाल लारी नामांकन भर सकते हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी अजय राय, परशुराम जयंती के दिन 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।