ठाणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरलाइफ स्टाइलशहर और राज्य

महाराष्ट्र कमाल: दस साल की बच्ची ने साइकिल से तय की 3600 km की दूरी;

मुंबई/ठाणे: ठाणे जिले की रहने वाली दस साल की लड़की साईं पाटिल ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण के नुकसान के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच करीब 3600 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तयकर एक मिसाल पेश की है. साईं ने देश के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर की यह दूरी साइकिल के जरिये 38 दिनों में तय की. इस सफर के दौरान साईं के पिता उसके साथ थे.
साईं ने वाहन प्रदूषण और बालिका के जीवन के महत्व को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से पिछले महीने इस अभियान की शुरुआत की थी. साईं इस दौरान प्रतिदिन कम से कम 100 किलोमीटर साइकिल चलाती और रास्ते में आने वाले स्कूलों और अन्य स्थानों पर जाकर वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरुक करती और बालिका के जीवन के महत्व के बारे में बताती हैं.
साईं ने रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने की योग्यता पूरी कर ली है. साईं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरी यात्रा के दौरान वह जहां कहीं भी गयी, उसे लोगों का बेहद प्यार और स्नेह मिला.