ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

Mumbai: पूनम क्षीरसागर की हत्या के बाद परिवार ने की पुलिस कमिश्नर भारंबे से मुलाकात, की ये मांग?

मुंबई: मानखुर्द के साठेनगर इलाके में रहने वाली मातंग समुदाय की युवती पूनम क्षीरसागर की हत्या पिछले दिनों निजामुद्दीन खान नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने की थी। पूनम क्षीरसागर की हत्या के बाद मातंग समुदाय ने इस पूरे मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करने के बाद एक निषेध रैली निकली थी। इस हत्याकांड के बाद मृतक युवती पूनम क्षीरसागर की मां और भाई ने न्याय की मांग करते हुए हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग करते दिखाई दिए।
मंगलवार को पूनम का परिवार और मातंग समुदाय का प्रतिनिधिमंडल नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे से मुलाकात की। इनके साथ रवि गुरव, संदीप नामवाड, किशोर मोरे, सुभाष काले, सतीश भालेराव, रमेश सूर्यवंशी, योगेश शिंदे, सुरेश सिंह राणा मौजूद थे। इन सभी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर न्याय की मांग की।
पत्र में लिखा कि पूनम पिछड़े वर्ग की मेहनतकश परिवार की एकमात्र कमाने वाली लड़की थी। पूनम क्षीरसागर की हत्या के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। बलात्कार से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 376 (2) (एन) लगानी चाहिए। इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धाराएँ क्योंकि पीड़िता अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय से आती है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 120बी को भी शामिल होनी चाहिए क्योंकि यह आपराधिक साजिश से जुड़ी है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए उपरोक्त खंड 1 से 3 को सम्मिलित किया जाना चाहिए। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी इन धाराओं को लागू करने की बात कही है।