ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें ”ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए ”Lodha Foundation” की अनोखी पहल! 10th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई ‘लोढ़ा फाउंडेशन’ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारे वीर सशस्त्र बल 140 करोड़ भारतीयों की आज़ादी और गरिमा की रक्षा कर रहे हैं, जिनका देश हमेशा ऋणी रहेगा। उनकी वीरता और बलिदान को सम्मानपूर्वक नमन करते हुए, लोढ़ा फाउंडेशन ”ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान शहीद हुए हमारे सैनिकों के परिवारों को निम्नलिखित प्रकार से समर्थन देगा। ‘लोढ़ा फाउंडेशन’ शहीदों के बच्चों की कॉलेज स्नातक तक की शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च वहन करेगा। इसमें फीस, किताबें और हॉस्टल की सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, लोढ़ा जीनियस प्रोग्राम के तहत इन्हें उन्नत शिक्षा और मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी। शहीदों की पत्नी/पति को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किलिंग और उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) का समर्थन दिया जाएगा। यदि वे इच्छुक हों, तो लोढ़ा ग्रुप और लोढ़ा फाउंडेशन में उन्हें रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। शहीदों के माता-पिता के लिए अगले 20 वर्षों के लिए स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, देश के वीर सैनिकों और नागरिकों के परिवारों की सहायता के लिए, जिन्होंने ”ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान अपने प्राण गवाएं या स्थायी रूप से अपंग हुए, लोढ़ा फाउंडेशन ने ”ऑपरेशन सिंदूर / पैट्रियट्स फंड” की स्थापना की है। इस फंड में प्राप्त सभी दान राशि का उपयोग इन परिवारों के कल्याण हेतु किया जाएगा। ‘लोढ़ा फाउंडेशन’ सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हरसंभव सहयोग देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट: https://www.lodhagroup.com/lodhafoundation/operation-sindoor-fund/ पर जाएं या हमें ईमेल करें: [email protected] Post Views: 12