चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची 12th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्लीः आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बाबत जानकारी दी गई है। सूची में कुल 9 लोगों के नाम हैं। जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का भी नाम शामिल है। दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है उनके अलावा फूल सिंह बरैया को भी मध्य प्रदेश से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी, फूले देवी नेतम, झारखंड से शहजादा अनवर, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कॉर्नेलियस, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र से मुकुल वासनिक, राजीव सातव और रजनी पाटिल तीन लोग राज्यसभा की सीट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते थे कि राजीव सातव को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया जाए। बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 26 मार्च को होना है। दिग्विजय सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस में चल रही खींचतान पर सिंह ने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है। एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने उनको राज्यसभा भेजने की बात कही थी लेकिन वो गोडसे को मानने वालों के साथ चले गए। राज्यसभा नामांकन भरने से पहले पीसीसी दफ्तर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये लड़ाई नेहरू-गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोडसे को चुना। इस बात का हमें दुख है। Post Views: 217