ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र किरीट सोमैया की पत्नी ने किया संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा 19th May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत की परेशानी बढ़ गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने कोर्ट में संजय राउत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की है। संजय राउत ने उन पर 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल अपनी शिकायत में मेधा ने कहा है कि विगत माह संजय राउत द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और अपमानजनक हैं। संजय राउत ने उन पर और उनके पति पर मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र वाले इलाके में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में सौ करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मीडिया के सामने दिए गए बयान मानहानि करने वाले हैं। मेरी छवि को खराब करने के लिए ये बयान दिए गए। मेधा सोमैया ने इस संबंध में संजय राउत को नोटिस जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने संजय राउत के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू करने की मांग की। क्या है पूरा मामला? गौरतलब है कि इसी माह भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। सोमैया ने आरोप लगाया था कि शिवसेना नेता संजय राउत बिना किसी आधार के अनुचित बयानबाजी कर रहे हैं। शिकायत नवघर पुलिस स्टेशन, मुलुंड पूर्व, मुंबई में दर्ज की गई थी। मेधा किरीट सोमैया ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया। इससे पहले मेधा ने संजय राउत को मानहानि का नोटिस भेजा था। दरअसल, कुछ समय पहले संजय राउत ने कथित शौचालय घोटाले को लेकर मेघा सोमैया पर कई आरोप लगाए थे। इसके जवाब में किरीट सौम्या की पत्नी ने राउत पर पलटवार किया है। इससे पहले संजय राउत ने विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ के घोटाले के मामले में किरीट सोमैया पर भी हमला किया था। Post Views: 255