उत्तर प्रदेश

काशी में कंगना बोलीं- कण-कण में बसे हैं महादेव, ढांचे की क्या जरूरत!

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण में मिले शिवलिंग को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि महादेव को किसी ढांचे की जरूरत नहीं। जिस प्रकार मथुरा में श्रीकृष्ण, अयोध्या में श्रीराम वहां के कण-कण में बसते हैं, वैसे की काशी में महादेव कण-कण में बसते हैं। उन्हें किसी ढांचे की क्या जरूरत?
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि बाबा दरबार का कायाकल्प हो गया है। विश्वनाथ धाम अद्भुत बना है!
फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत, दिव्या दत्ता और अभिनेता अर्जुन रामपाल बुधवार दोपहर काशी पहुंचे। यहां सभी लोगों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर गंगा पूजन किया और आरती में शामिल हुए।रनौत कंगना ने कहा कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म के बाद एक बार फिर काशी आना हुआ है। एक्शन से भरपूर नई फिल्म ‘धाकड़’ में नायिका का एक प्रकार से पुनर्जन्म हुआ है। इसे देखते हुए पूरी टीम के साथ काशी में प्रमोशन के लिए आई हूं।