दिल्लीलाइफ स्टाइलसामाजिक खबरें कैंसल न करें, किसी और को ट्रांसफर करें अपना ट्रेन टिकट.. 12th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोर्शन (IRCTC) पर ऑनलाइन टिकट तो आपने जरूर बुक किया होगा। टिकट बुक करते समय अक्सर गलतियां भी हो जाती हैं तो ऐसे में आपके पास टिकट कैंसल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। हालांकि IRCTC के नए नियमों के मुताबिक अब आप अपना टिकट कैंसल करने की जगह ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस सेवा का इस्तेमाल कोई व्यक्ति एक ही बार कर सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस कैसे इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे बदलें पैसेंजर का नाम : 1. सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट निकालें 2.अपने सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाएं 3.जिस व्यक्ति को टिकट ट्रांसफर करना है उसका ऑरिजनल आईडी प्रूफ साथ ले जाएं 4.काउंटर ऑफिसर से टिकट पर पैसेंजर का नाम बदलने को कहें। फैमिली मेंबर को भी ट्रांसफर कर सकते हैं टिकट :IRCTC के नए नियमों के मुताबिक अब आप अपने फैमिली मेंबर्स को टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट के प्रिंट आउट के साथ नजदीकी रिजर्वेशन डेस्क पर जाकर अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा और जिस व्यक्ति को आप अपना टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं उनसे ब्लड रिलेशन का प्रूफ भी आपको दिखाना होगा। इसके बाद काउंटर ऑफिसर आपको टिकट ट्रांसफर कर देगा। Post Views: 220