दिल्लीमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

OPPO का नया फोन लॉन्च: OPPO K1 में हैं जबरदस्त फीचर

नई दिल्ली, इनोवेटिव फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए मशहूर ब्रैंड OPPO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से फैन्स को हैरत में डाल दिया है। OPPO ने हाल ही में किफायती दाम में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला OPPO K1 लॉन्च किया है। चीन की मोबाइल कंपनी ने 6 फरवरी 2019 को यह नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ने पहले ही टेक की दुनिया में धमाल मचा दिया है। OPPO K1 इन-डिस्प्ले स्कैनर के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इस फीचर के जरिए फोन ज्यादा सिक्यॉर तो होता ही है, साथ ही यूजर्स को वाइड-स्क्रीन का एक्सपीरियंस भी मिलता है। फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स ऐसे हैं जो इसे दूसरों से काफी अलग बनाते हैं।

आइए, एक नजर डालते हैं इनमें से ही कुछ बेस्ट फीचर्स पर..

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर-#अनलॉकविथस्टाइल :

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का लेटेस्ट ट्रेंड रहा है, खासकर पिछले एक साल से। ओप्पो ने 20,000 रुपये से कम की रेंज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करके इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया है। इसका ऑप्टिकल सेंसर यह सुनिश्चित करता है कि फोन तेज, जल्दी और आसानी से अनलॉक हो।
बड़े काम है फोन का पर्सनल स्मार्ट असिस्टेंट

OPPO K1 स्मार्टफोन कंपनी के अपने पर्सनल स्मार्ट असिस्टेंट – कलरOS 5.2 के साथ आता है। यह स्मार्ट असिस्टेंट आपके फोन को उस तरह से ऑप्टमाइज करने में मदद करता है, जैसे आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं। फोन के मल्टिपल मोड ऑप्शन जैसे- ट्रैवल, वर्क, स्टडी आदि आपकी ऐक्टिविटीज पर आधारित फंक्शन को मैनेज करने में मदद करते हैं। कलरOS 5.2 आपके सभी आर्टिकल, विडियो और दूसरे कॉन्टेंट को सेव करता है, जिसे आप बीच में ही छोड़ देते हैं और बाद में ये आपको माय फेवरिट सेक्शन में नजर आते हैं। वहीं, इसके ‘स्मार्ट साइटबार’ फीचर के जरिए आप आसानी से एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच कर सकते हैं।

खास हैं इस फोन के कैमरे :

OPPO K1 कई धांसू कैमरा फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें तस्वीरें काफी शानदार आती हैं। इनबिल्ट एआई ब्यूटी एल्गोरिदम वाला इसका 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बिल्कुल वैसा है जैसा सेल्फी के दीवानों की चाहत होती है। वहीं, इसके एआई पावर्ड 16MP + 2MP ड्यूल रियर कैमरे पर्फेक्ट कैंडिड मोमेंट और लैंडस्केप तस्वीरें लेने के लिए दिए गए हैं। एआई पोर्ट्रेट मोड के जरिए आप अपने फोन से ही एकदम नैचरल और प्रफेशनल अनुभव देने वाली तस्वीरें ले सकते हैं।
गेमर्स के लिए क्या है खास :
OPPO K1 निश्चित रूप से एक गेमिंग फ्रेंडली फोन है। हाइपर बूस्ट फीचर से लेकर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660AIE मोबाइल प्लैटफॉर्म तक, इसके कई फीचर्स ऐसे हैं जो यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। इसका हाइपर बूस्ट फीचर मल्टि स्टेट नेटवर्क एक्सेलेरेशन का काम करता है, जिसके जरिए आपका फोन कई नेटवर्क के बीच आसानी से स्विच कर पाता है। वहीं, क्वॉलकॉम प्रोसेसर यह सुनिश्चित करता हे कि गेम खेलते समय कम पावर की खपत हो और हेवी डेटा गेम्स के लिए इंटरफेस भी ज्यादा स्मूथ काम करे। 16990 रूपये में OPPO K1 ख़रीदा जा सकता है।