दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना: केजरीवाल ने कहा थैंक यू तो शाहरुख बोले- सर आप तो दिल्लीवाले हो, हुक्म करो… 3rd April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this शाहरुख खान (फाइल फोटो) नयी दिल्ली/मुंबई: मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार की कोरोना वायरस से लड़ाई में योगदान देने और उन्हें सपोर्ट करने का ऐलान किया था। उनकी मदद पर बड़े-बड़े नेताओं ने शुक्रिया अदा किया है। ऐसे में किंग खान भी सरकार को और बेहतर काम करने और अपने फर्ज को अदा करने की बात कर रहे हैं।कुछ समय पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाहरुख को ट्विटर की जरिए आभार व्यक्त किया था। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें थैंक यू बोला है। केजरीवाल ने शाहरुख को थैंक यू बोलते हुए ट्वीट किया- आपके भले शब्दों के लिए थैंक यू शाहरुख जी। आपके योगदान से इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों का भला होगा।इसके जवाब में शाहरुख खान ने दिल्ली को लेकर अपना प्यार जताया। उन्होंने जवाब में लिखा- ‘सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाईयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस क्राइसिस से हम जीत कर निकलेंगे। आपकी मेहनती टीम को भगवान और शक्ति दे सर। सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020 Post Views: 191