दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना वायरस महाराष्ट्र: 24 घंटे में 3390 नए मामले, 3950 लोगों की अब तक मौत! 14th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर दिन ब दिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोगों को संक्रमण अब साया नज़र आने लगा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड19) के 3390 मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब 107958 है, जिसमें 50978 डिस्चार्ज और 3950 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने रविवार (14 जून) को अपने निमित बुलेटिन में यह जानकारी दी। जालना में कोरोना के 8 नए मामलेमहाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नए मामलों में सात मामले शहर के विभिन्न इलाकों तथा एक मामला अकबाड़ तालुक से आया है। इन मामलों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 277 हो गई है। कोल्हापुर में कोरोना के 7 नए मामलेमहाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित सात नए मामले सामने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 720 पहुंच गई। छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी। कोरोना के नए मामलों में से तीन शाहूवाडी, दो राधानगरी और हटकांनगले और कोल्हापुर नगरपालिका से एक-एक मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित 720 मामलों में से 616 मरीज ठीक हो गए है, जबकि अभी तक आठ मरीजों की मौत हो गई है। जिले में कोरोना के 96 सक्रिय मामले हैं। ठाणे पुलिस के 269 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित, पालघर में 50 मामलेमहाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार (14 जून) को दो पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे दोनों पुलिस नियंत्रण कक्ष से जुड़े थे जहां चार दिन पहले ही चार पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। अधिकारी ने कहा, “संक्रमित पाए गए 50 पुलिसकर्मियों में से 17 संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं ठाणे शहर में शनिवार (13 जून) शाम तक कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 269 थी जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि अब तक ठाणे पुलिस के 187 कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 80 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। Post Views: 179