दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना वैक्सीन के दावों के बीच WHO ने बताया, कब तक होगी वैक्सीन की उपलब्धता! 5th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जिनेवा: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हों, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्पष्ट कर दिया है कि वैक्सीन जल्द आने की कोई उम्मीद नहीं है. WHO ने कहा है कि अगले साल के मध्य तक ही वैक्सीन तैयार हो सकती है. WHO की प्रवक्ता मार्गारेट हैरिस ने ट्रायल में प्रभावशीलता और सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वैक्सीन बनाने वाला कोई भी देश अब तक एडवांस ट्रायल में नहीं पहुंचा है. अब तक के ट्रायल में किसी भी वैक्सीन के कम से कम 50% के स्तर पर प्रभावशाली होने के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. ऐसे में अगले साल मध्य से पहले तक व्यापक रूप से कोरोना की वैक्सीन की उपलब्धता की उम्मीद नहीं की जा सकती. हैरिस ने आगे कहा कि वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण लंबा होगा. क्योंकि हमें यह देखने की जरूरत है कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है, और वायरस से कितना बचा सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रवक्ता ने कहा, ‘ट्रायल के सभी डेटा को साझा किया जाना चाहिए और उनकी तुलना होनी चाहिए. बहुत से लोगों को टीका लगाया गया है और हमें यह नहीं पता कि वो वास्तव में काम करता है या नहीं. अभी हमारे पास इस बात का स्पष्ट संकेत नहीं है कि क्या यह पर्याप्त प्रभावी और सुरक्षित है’. यह है COVAX का लक्ष्यगौरतलब है कि WHO और GAVI वैश्विक वैक्सीन आवंटन योजना का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे COVAX के नाम से जाना जाता है. इसका उद्देश्य उचित रूप से खरीदारी और वितरण करना है. COVAX का लक्ष्य 2021 के अंत तक स्वीकृत टीकों की 2 बिलियन खुराक की खरीद और वितरण करना है, लेकिन अमेरिका सहित कुछ देश इसमें शामिल नहीं हैं. यहां आपको बता दें कि रूस पहले ही वैक्सीन बनाने का दावा कर चुका है और अमेरिका एक नवंबर से इसके वितरण की तैयारी में है. दवा निर्माता कंपनी फाइजर और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर के अंत तक एक टीका वितरण के लिए तैयार हो सकता है. यह 3 नवंबर को अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले होगा. Post Views: 204