ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य क्रूज ड्रग्स केस: एनसीबी ने 20 आरोपियों की बैंक डिटेल्स खंगाली, ड्रग्स पेडलर्स से लेन-देन की डिटेल्स मिलीं! 23rd October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान सहित सभी 20 आरोपियों के बैंक डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। एनसीबी के आला अधिकारियों के मुताबिक, ड्रग्स खरीदने के लिए आरोपी नंबर एक आर्यन खान ने कभी पैसे अपने अकाउंट से दिए हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक, अनन्या पांडे से पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। अगर जरुरत पड़ी तो कुछ नए चैट्स हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जज को दिखाए जाएंगे। एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, इस केस से जुड़े 5 से 7 नए ड्रग्स पेडलर्स की डिटेल्स हमारे हाथ लगे हैं। वहीँ अन्य राज्यों से ड्रग्स महाराष्ट्र में आने के सबूत भी मिले हैं। इस केस से जुड़े किसी भी आरोपी के परिवार के सदस्यों के बैंक अकाउंट डिटेल्स की जांच नहीं की जाएगी। अनन्या के बैंक अकाउंट्स की जांच के सवाल पर जांच एजेंसी ने कहा कि जो भी लोग इस केस से किसी भी तरह से जुड़े है (संदिग्ध या गवाह के तौर पर) सभी के अकाउंट्स की जांच की जाएगी। अनन्या जांच में सहयोग कर रही हैं। एनसीबी ने कहा कि वे हाईकोर्ट में आरोपियों की जमानत का विरोध करेंगे। आर्यन-अनन्या की वॉट्सऐप चैट के साथ लेन-देन का रिकॉर्ड भी खंगालेगी एनसीबी बता दें कि क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस केस की जांच कर रही एनसीबी अब आर्यन खान और अनन्या पांडे की वॉट्सऐप चैट के साथ दोनों के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस की डिटेल भी खंगाल रही है। जांच एजेंसी को कुछ संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले हैं। इसीलिए अब अलग-अलग तरीकों से किए गए तमाम ट्रांजैक्शंस की पड़ताल की जा रही है। अनन्या पांडे से NCB ने 4 घंटे तक पूछताछ की इधर, आर्यन की वॉट्सऐप चैट के मामले में एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे से 4 घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उन्हें सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच जानकारी यह भी मिल रही है कि पूछताछ के लिए देरी से हाजिर होने के लिए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। गुरुवार को अनन्या को दोपहर 2 बजे बुलाया गया था, लेकिन वे 4 बजे पहुंचीं थीं। वहीं शुक्रवार सुबह 11 बजे की जगह वे दोपहर ढाई बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। यह सरकारी ऑफिस है, समय पर आया करें… सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी चीफ ने कहा कि यह सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है…आपका प्रोडक्शन हाउस नही है। वानखेड़े ने आगे कहा, आपको जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो। इस बीच आर्यन से जुड़े ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी भी एनसीबी ऑफिस पहुंची। पूजा अपने साथ लिफाफे में कुछ डॉक्युमेंट लेकर भी आईं। फिलहाल वे एनसीबी ऑफिस में ही हैं और सवालों का जवाब दे रही हैं। अनन्या ने आर्यन को 3 बार ड्रग्स पहुंचाई! एनसीबी को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि अनन्या पांडे ने आर्यन तक 3 बार ड्रग्स पहुंचाई थी। हालांकि, अनन्या पांडे ने आर्यन के साथ किसी भी तरह की ड्रग चैट से इनकार कर दिया है। उन्होंने ड्रग सप्लाई करने की बात को भी खारिज किया है। एजेंसी के मुताबिक, एक बार एक्ट्रेस ने एक बड़ी पार्टी में उन्हें ड्रग्स लाकर दी थीं। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एक्ट्रेस का फोन भी जांच के लिए लिया गया है, ताकि पता चल सके कि उन्होंने अपने फोन से कुछ डिलीट तो नहीं किया है। अनन्या पांडे ने 2018-19 के बीच आर्यन खान को एक ड्रग पैडलर का नंबर दिया था। आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे। हालांकि, पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था। अनन्या को सरकारी गवाह बनाना चाहती है एनसीबी एनसीबी के करीबी सूत्रों की मानें तो केंद्रीय जांच एजेंसी ने आर्यन मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सरकारी गवाह बनाने की पेशकश की है। हालांकि, एनसीबी की इस पेशकश को एक्ट्रेस की ओर से ठुकरा दिया गया है। वे बार-बार सिर्फ इतना कह रही हैं कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। चैट की बात को भी एक्ट्रेस ने सिरे से खारिज किया है। अनन्या और आर्यन बेहद करीब रहे हैं। वे आर्यन के कई राज जानती हैं। हालांकि, पिछले दो साल से दोनों के बीच मुलाकातें कम हो रही हैं। इसके बावजूद एनसीबी का मानना है कि एक्ट्रेस इस केस में उनकी सबसे मजबूत कड़ी बन सकती हैं। अनन्या ने सिर्फ इतना कहा है कि चैट 2018-19 के बीच के हैं और उनकी आर्यन से अच्छी दोस्ती थी। उनके बीच हंसी-मजाक चलता रहता था। अब तक की पूछताछ में एक्ट्रेस से ड्रग्स पैडलर्स के कनेक्शन को लेकर पूछताछ की है। एनसीबी अनन्या पांडे के दोनों मोबाइल फोन के डेटा रिट्रीव करने में जुटी है। एनसीबी को उस बात की उम्मीद है कि डेटा मिलने के बाद आर्यन केस में नए खुलासे हो सकते हैं। अगर वे सरकारी गवाह बनने के लिए राजी नहीं हुईं तो एनसीबी इस डेटा को आर्यन के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती हैं। अनन्या ने स्टाफ के जरिए ड्रग्स पहुंचाने की बात मानी! मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अनन्या ने पूछताछ में बताया कि वो वीड की सप्लाई के धंधे के किसी व्यक्ति से टच में नहीं हैं। उनका एक दोस्त है जो मांगने पर इसे अरेंज करवा देता है। अनन्या के मुताबिक, आर्यन के कहने पर उन्होंने केवल एक या दो बार ही अपने एक दोस्त से वीड देने के लिए कहा था। उस दोस्त ने अपने हाऊस स्टाफ के जरिए ड्रग्स भिजवा दिया था और अनन्या ने भी इसे अपने स्टाफ के जरिए कलेक्ट किया था और बाद में जब वे आर्यन खान से मिली थीं, तो उन्होंने इसे आर्यन को दे दिया था। इसका जिक्र भी चैट्स में किया गया है। एनसीबी की टीम ने उस हाउस स्टाफ से पूछताछ भी की है। उसका फोन भी सीज किया गया है। Post Views: 295