उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर खुशखबर: 22 से 30 मई के बीच चलेगी गोरखपुर-मुबंई समर स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग हुई शुरू 20th May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुबंई: गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगती है। ऐसे में यात्रियों को समस्या ना हो इसलिए रेलवे कई बार स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इसी कड़ी में गोरखपुर से मुबंई सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। गर्मी के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर समर स्पेशल LTT से 22 और 29 मई दिन रविवार को चलाई जाएगी। जबकि गोरखपुर से 23 और 30 मई दिन सोमवार को दो फेरों में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। LTT से रात 12.15 बजे होगी टाइमिंग ट्रेन नंबर 01059 LTT-गोरखपुर समर स्पेशल 22 और 29 मई रविवार को LTT से रात 12.15 बजे छूटकर ठाणे से 00.35 बजे, कल्याण से 01.00 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे, भुसावल से 07.05 बजे, खण्डवा से 09.20 बजे, इटारसी से 13.25 बजे, रानी कमलापति से 15.40 बजे, बीना से 18.20 बजे, ललितपुर से 19.02 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 21.05 बजे, उरई से 22.22 बजे, पोखरायां से 23.02 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, बाराबंकी से 04.18 बजे, अयोध्या कैंट से 06.35 बजे, अयोध्या से 07.05 बजे, मनकापुर से 07.42 बजे, बभनान से 08.08 बजे, बस्ती से 08.37 बजे और खलीलाबाद से 09.04 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर से अपराह्न 1 बजे होगी टाइमिंग जबकि ट्रेन नंबर 01060 गोरखपुर-LTT समर स्पेशल 23 और 30 मई सोमवार को गोरखपुर से अपराह्न एक बजे छूटकर खलीलाबाद से 13.45 बजे, बस्ती से 14.13 बजे, बभनान से 14.42 बजे, मनकापुर से 15.27 बजे, अयोध्या से 16.35 बजे, अयोध्या कैंट से 17.00 बजे, बाराबकी से 19.25 बजे, लखनऊ से 20.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.20 बजे, पोखरायां से 23.37 बजे, दूसरे दिन उरई से 00.27 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 02.20 बजे, ललितपुर से 03.27 बजे, बीना से 04.40 बजे, रानी कमलापति से 07.25 बजे, इटारसी से 09.15 बजे, खण्डवा से 12.33 बजे, भुसावल से 14.05 बजे, नासिक रोड से 17.45 बजे, कल्यान से 21.20 बजे और ठाणे से 21.43 बजे छूटकर रात 10.15 बजे LTT पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 9, जनरेटर सह लगेज यान का 01, LSLRD का 01, AC थ्री टियर के 6 और जनरल क्लास के 3 कोचों सहित कुल 20 LHB कोच लगाए जाएंगे। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए महाराष्ट्र भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा (उभामो) के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता। Post Views: 246