उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से SI की मौत! 25th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। आईएमडी ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से आने वाले तूफान की चेतावनी जारी की थी। इसके कुछ ही घंटों बाद तेज आंधी और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने लगी। हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे और कहीं-कहीं उससे ज्यादा थी।राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ गए, तो कहीं टहनियां टूट गईं। इसी बीच गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अंकुर विहार एसीपी दफ्तर के कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबकर कमरे में सो रहे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारिश के चलते एसीपी दफ्तर का छत गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।उपनिरीक्षक का फोन नहीं लगा और कमरे का दरवाजा खुला होने पर शक हुआ तो तलाशी शुरू हुई तो वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे के नीचे दबे मिले, उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा है। क्योंकि पूरे क्षेत्र में मौसम अस्थिर बना हुआ है। भारी बारिश और आंधी के बाद रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर जलभराव की स्थिति रही। प्रभावित इलाकों में मोती बाग, मिंटो रोड और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास के इलाके भी शामिल हैं। Post Views: 6