उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

वाराणसी: बरथौली के ग्राम प्रधान पति की इलाज के दौरान मौत, गाँव में शोक की लहर

वाराणसी: बरथौली के ग्राम प्रधान पति की मौत और उसकी विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में चोलापुर थाने के दरोगा हरि कृष्ण यादव को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने की है। डीसीपी ने चोलापुर के नए थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता को मामले में प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

क्या है पूरा मामला?
चोलापुर थाना क्षेत्र के बरथौली गांव में 14 अगस्त को मंगरू और त्रिपेश यादव के पक्ष में अमरुद तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। 15 अगस्त को दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल बरथौली की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के पति मंगरू राजभर की उपचार के दौरान सोमवार 21 अगस्त को मौत हो गई थी। वह छह दिनों से ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। मामले में नामजद आठ आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एक आरोपी व बरथौली निवासी नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया था। चोलापुर के नए थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता ने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर कर रही है।