ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में लगी भीषण आग, ICU में 70 से ज्यादा मरीज एडमिट थे 12th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this अहमदाबाद: गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, आग तीसरी मंजिल पर लगी, जहां आईसीयू बेड थे। जब आग लगी, उस वक्त आईसीयू में 70 से ज्यादा मरीज एडमिट थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अस्पातल में जो भी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही बाहर लाया गया और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इससे पहले 30 अप्रैल की रात गुजरात के भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बने कोरोना केयर वार्ड में अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग की लपटें आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई थी। इस हादसे में 14 मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत हो गई थी। कोरोना वार्ड में करीब 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 24 मरीज आईसीयू में थे। Post Views: 181