दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य गुजरात में भूकंप से दहशत, कहीं मकानों में दरारें तो कहीं छत का हिस्सा गिरा, जम्मू-कश्मीर में भी हिली धरती 14th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this राजकोट: गुजरात और जम्मू-कश्मीर में भूकंप से दहशत फैल गई है। गुजरात के राजकोट में रात 8.13 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप आया है। भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ में बताया गया है। राजकोट, जामनगर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ के अलावा अहमदाबाद समेत अन्य स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए। कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं तो कुछ जगहों से मकानों के छते से मलबा गिरा है। कुछ ही देर बाद रात 8 बजकर 35 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी 3.0 तीव्रता का भूकंप आया है।गुजरात के राजकोट में धरती हिलते ही लोग घरों के बाहर निकले। लोगों ने बताया कि झटके काफी तेज थे और कई सेकंड तक वह इसे महसूस करते रहे। कई जगह मकानों में दरारें पड़ गई हैं।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भूकंप के तुरंत बाद राजकोट, कच्छ और पाटन जिले के कलेक्टरों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। सीएम कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।भूकंप की वजह से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन कुछ ही देर बाद यहां तेज बारिश होने की सूचना है। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के कुछ निवासियों ने कहा है कि भूकंप के बाद बादल भी गरजने लगे और तेज बारिश शुरू हो गई। Post Views: 195